
नगर पालिका परिषद की अनदेखी से वार्ड में हो रहा है जलभराव
शुक्लागंज उन्नाव|नगर पालिका परिषद गंगा घाट के अंतर्गत वार्ड नंबर 25 में एक दिन की बारिश से गलियों हुई जलमग्न हुईं नगर पालिका की लापरवाही के कारण क्षेत्र वासियों को गन्दे पानी व कीचड़ से निकलने को मजबूर हैं वहीं वार्ड 25 के लोगों ने बारिश के पहले सभासद आशमा बेगम व उनके प्रतिनिधि राशीद
शुक्लागंज उन्नाव|नगर पालिका परिषद गंगा घाट के अंतर्गत वार्ड नंबर 25 में एक दिन की बारिश से गलियों हुई जलमग्न हुईं नगर पालिका की लापरवाही के कारण क्षेत्र वासियों को गन्दे पानी व कीचड़ से निकलने को मजबूर हैं वहीं वार्ड 25 के लोगों ने बारिश के पहले सभासद आशमा बेगम व उनके प्रतिनिधि राशीद से साफ सफाई के लिए कहा था
जिस पर सभासद ने गलियों की साफ-सफाई के साथ गंदे पानी की निकासी के लिए नगर पालिका गंगा घाट के अधिशासी अधिकारी पत्र भेजकर उनके वार्ड में इन समस्याओं से निजात दिलाने की अपील की है क्षेत्रवासियों में राजू सविता मोहित सविता सूरज साहू,रानू तिवारी सोनू राजपूत श्याम गोविंद जितेंद्र योगेश राहुल शर्मा दीपू रावत ने बताया कि वार्ड की सड़क व नालियों की हालत खराब है तथा जहां पर सड़क व नालियां नहीं बनी है वहां तो लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार है ऐसे में अगर किसी के घर में मरीज़ को अस्पताल ले जाना हो तो गलियों का हाल देख कर कोई भी वाहन चालक गली में वाहन लेकर नहीं आयेगा गंदगी व कीचड़ से गली वासी में नगरपालिका की लापरवाही से लोगों में नाराजगी है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List