गेहूं खरीद केंद्रों में काफी अरसे के बाद गेहूं की खरीद शुरू होने से किसानों की भीड़ खरीद केंद्रों पर उमड़ पड़ी।

गेहूं खरीद केंद्रों में काफी अरसे के बाद गेहूं की खरीद शुरू होने से किसानों की भीड़ खरीद केंद्रों पर उमड़ पड़ी।

मौदहा (हमीरपुर)- कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थित गेहूं खरीद केंद्रों में काफी अरसे के बाद गेहूं की खरीद शुरू होने से किसानों की भीड़ खरीद केंद्रों पर उमड़ पड़ी,बताते चलें कि क्रय विक्रय समेंत हॉट शाखा में किसानों का खरीदा गया गेहूं डम्प होने से इन केंद्र के प्रभारियों ने किसानों का गेहूं खरीदने

मौदहा (हमीरपुर)-
कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थित गेहूं खरीद केंद्रों में काफी अरसे के बाद गेहूं की खरीद शुरू होने से किसानों की भीड़ खरीद केंद्रों पर उमड़ पड़ी,बताते चलें कि क्रय विक्रय समेंत हॉट शाखा में किसानों का खरीदा गया गेहूं डम्प होने से इन केंद्र के प्रभारियों ने किसानों का गेहूं खरीदने से हाथ खड़े कर दिए थे,
                  जिसके चलते क्षेत्रीय किसान अपना गेहूं स्थानीय आढतियों व सड़क पर फ़ट्टा लगाने वालों को कौड़ियों भाव बेचने को मजबूर थे, फिलहाल खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद पुनः शुरू होने से क्षेत्रीय किसानों ने राहत की सांस ली है, अवगत हो कि सरकार ने नगर समेत क्षेत्रीय किसानों का गेहूं खरीदने के लिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ही नगर की कृषि उत्पादन मंडी समिति में हॉट शाखा, हॉट शाखा प्लस, क्रय विक्रय व पीसी एफ़ अपने अपने गेहूं खरीद केंद्र खोल दिए थे लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते इन खरीद केंद्रों में एक सप्ताह बाद किसानों का गेहूं खरीदना शुरू किया गया, इन खरीद केंद्रों में किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन  कराने से लेकर टोकन लेने वह।
                             गेहूं बेचने तक काफी पापड़ बेल ने पड़ते हैं उसके बाद भी भुगतान पाने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं, एक पखवारे तक लगातार केंद्रों में गेहूं की खरीद होने होने पर खरीद केंद्रों के गोदाम गेहूं से भर गये,उक्त गेहूं की उठान ना होने से केंद्र प्रभारियों के सामने गेहूं सुरक्षित रखने की समस्या होने के चलते उन्होंने किसानों का गेहूं खरीदने से हाथ खड़े कर दिये जिसके चलते इन खरीद केंद्रों में एक पखवारे से गेहूं की खरीद  ठप थी लेकिन गेहूं की उठान हो जाने से केंद्र प्रभारियों ने पुनः किसानों का गेहूं खरीदना शुरू कर दिया है l
                    इसकी जानकारी क्षेत्र में फैलते ही खरीद केंद्रों में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी,फिलहाल अभी तक  पीसीएफ़ ने 96 किसानों से 5664 कुंटल, हॉट शाखा ने 100 किसानों से 6500 कुंटल व क्रय विक्रय ने 38 किसानों से 2100 कुंटल गेहूं की खरीद अभी तक की है। इसके अलावा क्षेत्र के सिसोलर, शायर, रीवन, बिवाँर व इचौली आदि के खरीद केंद्रों में भी किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel