बस्ती : तेज हवा एवं बारिस से हुआ नुकसान

बस्ती : तेज हवा एवं बारिस से हुआ नुकसान

बस्ती। बस्ती जिले में रविवार की रात आए तेज आंधी पानी से क्षेत्र के तमाम पुराने पेड़ जड़ से उखड़ गए टीन शेड उड़ गए पेड़ से गिरने से बंदर की मौत हो गई पोट्री फार्म की दीवार ढहने से लगभग 300 मुर्गियां मर गई छप्पर के नीचे दबने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से

बस्ती।
बस्ती जिले में रविवार की रात आए तेज आंधी पानी से क्षेत्र के तमाम पुराने पेड़ जड़ से उखड़ गए टीन शेड उड़ गए पेड़ से गिरने से बंदर की मौत हो गई पोट्री फार्म की दीवार ढहने से लगभग 300 मुर्गियां मर गई छप्पर के नीचे दबने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुदरहा विकास क्षेत्र में रविवार रात को आए तेज आंधी पानी से क्षेत्र में तमाम पुराने पेड़ जड़ से उखड़ गए । विकास खंड कार्यालय परिसर में यूकेलिप्टस के पेड़ टूट कर गिर गए जिससे कार्यालय की दीवार छत पर बने वाडी बाल टूट गए वही परमेश्वरपुर निवासी सुनील की पोल्ट्री फार्म की दीवार गिरने से लगभग 300 मुर्गियों की मौत हो गई
          वही ग्राम सभा पीपरपाती में तुलसी राम , स्वामीनाथ ,राम सजीवन ,उमेश ,शिव मूरत ,सतीश गौतम ,राजेन्द्र यादव , राम हरीश यादव , संदीप पाल के छप्पर के आंधी में उड़ गयें राम बेलास पुत्र पलटू छपार के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गयें शोर मचाने पर ग्रामीणों ने छप्पर किसी तरह बाहर निकाला उजियांन पुर निवासी मेवालाल की घारी के ऊपर टीन शेड़ उड़ने से एक मवेशी गम्भीर रूप से घायल हो गया
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel