
कोविड के विरुद्ध लड़ाई को मिला बल कानपुर पहुंची तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
स्वतंत्र प्रभात- प्रयागराज ब्यूरो- दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट। भारतीय रेल ने, कोविड के विरुद्ध चल रही लड़ाई को तेज करने के क्रम में कानपुर के लिए एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई। पूर्वी रेलवे द्वारा दुर्गापुर से लोड किए गए दो क्रायोजेनिक कंटेनरों में 40 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) वाली ट्रेन आज दिनांक 12.05.2021
स्वतंत्र प्रभात- प्रयागराज ब्यूरो- दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।
भारतीय रेल ने, कोविड के विरुद्ध चल रही लड़ाई को तेज करने के क्रम में कानपुर के लिए एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई। पूर्वी रेलवे द्वारा दुर्गापुर से लोड किए गए दो क्रायोजेनिक कंटेनरों में 40 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) वाली ट्रेन आज दिनांक 12.05.2021 को सुबह 06:20 बजे कानपुर यार्ड पहुंची। इसे तुरंत इनलैंड कंटेनर डिपो लाया गया जहां उप मुख्य यातायात प्रबंधक, कानपुर, उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु उपाध्याय और सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर विकास केसरी ने तत्काल ऑफलोडिंग सुनिश्चित की।
डिकैंटिंग पूरा होने के बाद, साइडिंग अधिकारियों द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को एस डी एम, नरवेल अमित कुमार और तहसीलदार घाटमपुर को सौंपा गया। इसके उपरांत समय 13:43 बजे ही, टाटानगर में अगली लोडिंग के लिए कानपुर से खाली कंटेनर लेकर ट्रेन रवाना कर दी गई।
कानपुर शहर और आसपास के क्षेत्र के कोविड रोगियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल द्वारा कानपुर के लिए चलाई डी तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस थी। संचयी रूप से, भारतीय रेल द्वारा अब तक कुल 160 एम टी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को कानपुर पहुंचाया जा चुका है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List