कीचड़ से होकर घर जाने को मजबूर हैं ग्रामीण
ओरीपुर नौगीर खास गांव की बदहाली का मामला सांगीपुर,प्रतापगढ़ अगर इस तस्वीर को देखकर आप यह समझ रहे हैं कि यह कोई गड्ढा है तो आप गलत समझ रहे हैं।चौंकिए नही यह ग्राम सभा ओरीपुर नौगीर के अंतर्गत आने वाले मजरे नौगीर खास गांव में जाने का मुख्य रास्ता है। हालात बयां कर रहे हैं
ओरीपुर नौगीर खास गांव की बदहाली का मामला
सांगीपुर,प्रतापगढ़
हालात बयां कर रहे हैं कि ग्रामीणों को इसी कीचड़ युक्त गड्ढे से होकर ही अपने घरों तक पहुँचने की जहमत उठानी पड़ती है।गर्मी के दिनों में भले ही लोग थोड़ा ही भीग कर इसको पार करते हैं किंतु बरसात के दिनों में आलम यह होता है कि बाइक या साइकिल से इस गड्ढे युक्त सड़क को पार करना किसी बड़े जोखिम से कम नही।बताते चलें कि ग्राम सभा-ओरीपुर नौगीर में कई मजरे हैं l

जिसमे आज तक ग्राम प्रधान द्वारा किसी तरह का विकास कार्य कराया ही नही किया गया है।नतीजा यह है कि लोगों को बदहाली भरा जीवन जीने की मजबूरी है।नौगीर खास का मुख्य रास्ता तो एक बानगी भर है जिस पर गर्मी में भी कीचड़ और गंदा पानी हमेशा सड़क पर बहता रहता है। आये दिन यात्री मोटर साइकिल और साइकिल से लोग फिसल – फिसल कर गिरते हैं।समस्या यह है कि गंदे कीचड़ और जलभराव में गिरने से आये दिन राहगीरों को शर्मसार होना पड़ता है।गांव के मोहन लाल सरोज, राजू सरोज, समर जीत सिंह, दान पाल सरोज, जय करन सिंह, लालजीत सिंह, नंदा सिंह, हुकुम सिंह, राजदेव सिंह आदि नाम ऐसे हैं जिनको यह परेशानी उतनी बार झेलनी पड़ती है l
जितनी बार उनको गांव के बाहर जाना पड़ता है।इस समस्या पर समाजसेवी बृजेश तिवारी का कहना है कि आगामी चुनाव के जो भी प्रधान चुना जाएगा उसे प्राथमिकता पर इन कार्यों को कराना होगा।उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रधान द्वारा नही कराया गया तो ग्रामीण स्वयं ही आपस मे सहयोग करके रास्ता बनाएंगे।

Comment List