भीषण गर्मी में पानी की किल्लत शुरू दर्जनों गांव मे टैंकर की आवश्यकता

भीषण गर्मी में पानी की किल्लत शुरू दर्जनों गांव मे टैंकर की आवश्यकता

स्वतंत्र प्रभात कोराव प्रयागराज । भीषण गर्मी के कारण तालाब से नलकूप तक सूखने के कगार पर हैं इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है पहाड़ियों में पानी की किल्लत सबसे ज्यादा देखी जा रही है दरअसल कोराव में काफी लोग गांव से दूर दूर अलग बस्ती बनाकर

‌स्वतंत्र प्रभात
‌कोराव प्रयागराज ।
‌भीषण गर्मी के कारण तालाब से नलकूप तक सूखने के कगार पर हैं इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है  पहाड़ियों में पानी की किल्लत सबसे ज्यादा देखी जा रही है दरअसल कोराव में काफी लोग गांव से दूर दूर अलग बस्ती बनाकर रहने लगे हैं इसकेअलावा दूर-दूर लोगों के घर भी हैं ऐसे में पानी की समस्या ज्यादा पड़ती है ऐसे में कोरांव के घोघी रतेरा बेल्हट मंगलापुरी भटपुरवा बभनपटी नेवडिया  बडोखर कालिकन पचेड़ा
‌ऐसे में लगभग दर्जनों गांव में बने कुआं नलकूप पुर तरीके से जलस्तर दिन पर दिन घटता जा रहा है कपूरीबडैया पहाड़ी क्षेत्र में लगभग आधे दर्जन नलकूप भ्रष्ट हो चुके हैं जिससे पानी की समस्या पढ़ी गई है गांव में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है  बेल्हट
‌मंगलापुरी में एक छोटी सी बस्ती दलित भटपुरवा है जहां की इस समय लगभग सवा सौ लोग आवासीय हैं वहां पर इस समय पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जहां की पानी की सबसे बड़ी किल्लत देखी जा रही है हैंडपंप पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके हैं  लगभग 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता  हैं।
‌पहाड़ी क्षेत्रों के ऐसे कई दूर-दूर जगह बस्तिया बनी यहां तक कि यह देखा जाए कि  पहाड़ी क्षेत्र जंगलों में  खुले हुए जानवर बिना पानी पिए परेशान रहते हैं  नदिया तालाब नहर सूखने से है जहां पूर्ण तरीके से पानी की समस्या बढ़ गई अब ऐसे में पहाड़ियों क्षेत्र में पूर्ण तरीके से पानी टैंकर की आवश्यकता है जिससे अपना जीवन लोग व्यतीत कर सके।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel