सड़क की नहीं हो सकी मरम्मत गड्ढा युक्त सड़क से बच्चे स्कूल जाने को मजबूर

सड़क की नहीं हो सकी मरम्मत गड्ढा युक्त सड़क से बच्चे स्कूल जाने को मजबूर

स्वतंत्र प्रभातभीटी अंबेडकर नगर। स्थानीय तहसील चौराहे से अजय प्रताप जनता इंटर कॉलेज जाने के लिए 10 जून 1999 को विधायक रहे धर्मराज निषाद ने जवाहर रोजगार योजना द्वारा करीब 700 मीटर का पिच मार्ग दिया था 10 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई उसके बाद से सड़क

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। स्थानीय तहसील चौराहे से अजय प्रताप जनता इंटर कॉलेज जाने के लिए 10 जून 1999 को विधायक रहे धर्मराज निषाद ने जवाहर रोजगार योजना द्वारा करीब 700 मीटर का पिच मार्ग दिया था 10 वर्ष बीत जाने के बाद आज तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई

उसके बाद से सड़क में गड्ढे और गड्ढे में पानी भरने लगे विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करके आधी गाढ़ तक पानी में विद्यालय तक पहुंचना पड़ता है बाजार वासियों की मांग के बाद जिला पंचायत द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया

कि जल्द से जल्द भीटी चौराहा से लेकर अजय प्रताप इंटर कॉलेज तक आरसीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त जिला पंचायत के कुछ दलाल मिलकर के छोटी छोटी गिट्टीया गिरा कर लेपन का कार्य करवाना चाह रहे थे इसका विरोध जब बाजार वासियों ने किया तो वहां से जिला पंचायत के कुछ ठेकेदारों द्वारा गिट्टीयों को उठाकर दूसरी जगह ले जाकर के लेपन का कार्य करवा दिया गया।

जब इस मामले का पूरा प्रकरण रामजन्म सिंह ने जिलाधिकारी से बताया तो जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच करा कर जल्द से जल्द आरसीसी रोड बनवाने का कार्य किया जाएगा जब इस विषय पर बाजार वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लेपन कार्य दिखाकर उक्त विभाग से पैसा भी निकाला जा सकता है।

रिपोर्ट-टीम स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel