सम्पूर्ण समाधान का हुआ आयोजन

सम्पूर्ण समाधान का हुआ आयोजन

स्वतंत्र प्रभात भीटी अंबेडकरनगर। शासन की मंशा अनुसार जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिये संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तहसील भीटी में

स्वतंत्र प्रभात


भीटी अंबेडकरनगर।

शासन की मंशा अनुसार जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिये संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तहसील भीटी में उपस्थित होकर जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जन समस्याओं को ध्यान पूर्वक समझ कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि छोटे अथवा बड़े मामलों में अधिकारीगण मौके पर उपस्थित होकर सही – गलत का फैसला सुनिश्चित करें।भूमि विवाद एवं पैमाइश के अधिक मामले तहसील में आए ,भूमि विवाद एवं पैमाइश के मामलों में उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करें।

तहसील भीटी में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 197 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया एवं अन्य शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel