भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय, लामबंद होकर ग्रामीणों ने की शिकायत

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय, लामबंद होकर ग्रामीणों ने की शिकायत

स्वतंत्र प्रभात अंबेडकर नगर सार्वजनिक शौचालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण लामबंद होकर ग्राम पंचायत अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मानक के विपरीत हो रहे कार्य को मानक के अनुरूप कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है। मामला कटेहरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम रघुपुर का है जहां ग्रामीणों ने दिए गए शिकायती पत्र

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर

 

सार्वजनिक शौचालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण लामबंद होकर ग्राम पंचायत अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मानक के विपरीत हो रहे कार्य को मानक के अनुरूप कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है। मामला कटेहरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम रघुपुर का है जहां ग्रामीणों ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से शौचालय निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय, लामबंद होकर ग्रामीणों ने की शिकायत

मानक के विपरीत शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के बीम में सीमेंट सरिया का प्रयोग मानक के विपरीत तरीके से किया जा रहा है तथा जितना भी बीम लगाया गया है उस में प्रयोग होने वाली सरिया के बीच छल्ले का प्रयोग नहीं किया गया है। तथा विना लेवल मिलाये व बीम को दो बार मे ढाला जा रहा है। जो कभी भी धंस सकती है शौचालय निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री के साथ-साथ बिना किसी नियम के शौचालय का निर्माण हो रहा है जो कभी भी किसी के घातक साबित हो सकता है।

वही इसके जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है वही जब इसकी शिकायत एडीओ पंचायत से किया गया तो एडीओ पंचायत ने गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए फोन काट दिए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel