चरखारी विधायक ने अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर सीएम को लिखा पत्र

चरखारी विधायक ने अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर सीएम को लिखा पत्र

REPORT BY-ANOOP SINGH चरखारी विधायक ने अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर सीएम को लिखा पत्र चरखारी विधानसभा से बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया है विधायक बुन्देलखंड के सबसे चर्चित युवा विधायक हैं बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया चरखारी ; महोबा । एक ओर जहाँ बुंदेलखंड का किसान पिछले डेढ़ दशक से सूखा व दैवीय आपदाओं

REPORT BY-ANOOP SINGH

चरखारी विधायक ने अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर सीएम को लिखा पत्र

चरखारी विधानसभा से बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया है विधायक

बुन्देलखंड  के सबसे चर्चित युवा विधायक हैं बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया

चरखारी ; महोबा । एक ओर जहाँ बुंदेलखंड का किसान पिछले डेढ़ दशक से सूखा व दैवीय आपदाओं का दंश झेल रहा है तो वही दूसरी ओर अन्ना पशुओं का झुंड किसानों की फसलों को चट कर रहा हैं जिससे किसान बहुत परेशान नजर आ रहा है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए महोबा जनपद के चरखारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि चरखारी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण बुंदेलखंड का किसान वर्तमान समय में अन्ना पशुओं से काफी परेशान है।

उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि किसान रात रात भर जाग कर भी अपनी फसलें नहीं बचा पा रहा है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों का निवेश कर प्रत्येक ग्राम सभा में गौशालाओं का निर्माण तो कराया गया है लेकिन उसके बावजूद भी अन्ना पशु खुलेआम सड़कों में घूम रहे हैं जिस कारण सड़क हादसे हो रहे हैं व अन्ना पशुओं का झुंड किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर रहा है  विधायक ने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है की जनपद के संबंधित अधिकारी अपना काम जिम्मेदारी से नहीं कर रहे हैं जिससे अधिकांश गौशालाओं में 15 से 20 गाय ही हैं।

विधायक ने मांग की है कि अन्ना पशुओं की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा जांच कमेटी गठित की जाए जिसमें जनपद के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही सामने आ सके और उन्हें समय रहते दंडित भी किया जाए और साथ ही अन्ना पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाया जाए जिससे बुंदेलखंड के किसान को अन्ना जानवरों से निजात मिल सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel