
तिलहर नगर पालिका गड्ढे खोद कर भूल जाती है,चाहे चूटैल कितने भी क्यों हो,तो नहीं रहा अधिकारियों का डर
शाहजहांपुर। नगर तिलहर मैं नगर पालिका द्वारा समतल वाटर खोदकर तिलहर के सभी लोगों को नगरपालिका गड्ढों में तब्दील करने का कार्य कर रही है और उसको दोबारा रोड को सही नहीं करवा पा रही है तिलहर में कई जगह रोड को खोद कर जेसीबी से वह गड्ढे राहगीरों को नुकसानदायक बने हुए हैं और
शाहजहांपुर। नगर तिलहर मैं नगर पालिका द्वारा समतल वाटर खोदकर तिलहर के सभी लोगों को नगरपालिका गड्ढों में तब्दील करने का कार्य कर रही है और उसको दोबारा रोड को सही नहीं करवा पा रही है तिलहर में कई जगह रोड को खोद कर जेसीबी से वह गड्ढे राहगीरों को नुकसानदायक बने हुए हैं और उधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी गड्ढा मुक्त करने का संकल्प कार्य कर रहे हैं इधर तिलहर नगर पालिका माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की छवि ध्वस्त करने में जुटी हुई है तिलहर में कम से कम दसों जगह रोड पर गड्ढे तब्दील में बदल दिए गए और उससे आने जाने वाले राहगीरों को रात को बहुत बड़ी दिक्कत हो रही है कई लोग स्पीड पर गाड़ी होती है
और जब गड्ढे के पास पहुंचते हैं तो अचानक ब्रेक मारते हैं तो राहगीर गिर जाते हैं और छोटी मोटी छोटे लग जाती हैं तिलहर नगर पालिका ऐसा क्यों कर रही है अरे आवश्यकता है गड्ढे खुदवा दीजिए फिर उसे सुता बंद करा दीजिए मगर बंद कराने का कार्य नहीं कर रही है क्योंकि उसे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की छवि खराब करने में लगी हुई है और शासन के प्रशासन के अधिकारी नगर पालिका के खिलाफ कोई कार्य करने को तैयार नहीं है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List