मिल्कीपुर समाधान दिवस में 73 फरियादियों ने पेश की अपनी शिकायतें

स्वतंत्र प्रभात मिल्कीपुर अयोध्या। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लगभग 6 माह बाद मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील समाधान दिवस मैं क्षेत्र के 73 फरियादियों ने अपनी शिकायतें की जिनमें से मात्र 2 मामलों का ही निस्तारण तहसील समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी करा सके। सरकार द्वारा काफी दिनों से बंद संपूर्ण समाधान दिवस

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर अयोध्या। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लगभग 6 माह बाद मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील समाधान दिवस मैं क्षेत्र के 73 फरियादियों ने अपनी शिकायतें  की जिनमें से मात्र 2 मामलों का ही निस्तारण तहसील समाधान दिवस में मौजूद अधिकारी करा सके। सरकार द्वारा काफी दिनों से बंद संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुनः तहसील मुख्यालयों पर शुरू किए जाने के निर्देश के क्रम में मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया समाधान दिवस में फरियाद करने पहुंचे

क्षेत्रवासी ग्रामीणों को सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कैंप से गुजरना पड़ा परीक्षण नमूने देने पड़े। हालांकि तमाम फरियादियों ने तो तहसील सभागार तक पहुंचने के लिए अपनाई गई लंबी प्रक्रिया को देखते बैरंग अपने घरों की राह पकड़ ली।  फिलहाल समाधान दिवस में 73 फरियादियों ने अपनी शिकायत में पेश की। समाधान दिवस में प्रमुख रूप से उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार हृदय राम तिवारी सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat