निःशुल्क खाद्यान्न के साथ इस माह दो किग्रा0 चना भी निःशुल्क मिलेगा

निःशुल्क खाद्यान्न के साथ इस माह दो किग्रा0 चना भी निःशुल्क मिलेगा

REPORT BY-ANOOP SINGH निःशुल्क खाद्यान्न के साथ इस माह दो किग्रा0 चना भी निःशुल्क मिलेगा राशन कार्ड धारक 21 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच ले सकेंगे लाभ महोबा । जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0शाक्य ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0,

REPORT BY-ANOOP SINGH

निःशुल्क खाद्यान्न के साथ इस माह दो किग्रा0 चना भी निःशुल्क मिलेगा

राशन कार्ड धारक 21 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच ले सकेंगे लाभ

महोबा । जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0शाक्य ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0, जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक 2694/आधार प्रमाणीकरण/2016 दिनांक 02 जुलाई 2020 द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत नियमित वितरण के अतिरिक्त माह सितम्बर, 2020 के द्वितीय चक्र का वितरण दिनांक 21 सितम्बर, 2020 से प्रारम्भ होकर दिनांक 30 सितम्बर, 2020 तक सम्पन्न होगा।

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रत्येक कार्डधारक को प्रति यूनिट निःशुल्क 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल) तथा माह अगस्त 2020 व माह सितम्बर, 2020 के सापेक्ष 02 किग्रा0 चना भी एक साथ प्रति राशनकार्ड निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। दिनांक 30 सितम्बर 2020 के बाद लाभार्थियों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण सम्भव नही होगा।     

                   अतः उक्त के क्रम में जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से अनुरोध है कि वे अपने राशनकार्डों पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न व 02 किग्रा0 चना निःशुल्क सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से ई-पाॅस मशीन के माध्यम से प्रत्येक दशा में इस माह 30 सितम्बर 2020 तक अवश्य प्राप्त कर लें। किसी भी असुविधा की स्थिति में सम्बन्धित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel