
सड़क और रास्ते मे जलभराव की समस्या से जूझने लगे गांव के ग्रामीण
स्वतंत्र प्रभात रायबरेली/बछरावां- विकासखंड के कई गांव जैसे ग्राम सभा थुलेण्डी, छीट खेरा, मलिक पुर सरैया ,उमरपुर ब्राह्मण खेड़ा आदि गांव की सड़क और रास्तों में 3 दिन की बारिश के कारण रास्तों और सड़क में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है क्योंकि रास्तों और सड़क के किनारे पक्की नाली नाला का ना बनना
स्वतंत्र प्रभात
रायबरेली/बछरावां- विकासखंड के कई गांव जैसे ग्राम सभा थुलेण्डी, छीट खेरा, मलिक पुर सरैया ,उमरपुर ब्राह्मण खेड़ा आदि गांव की सड़क और रास्तों में 3 दिन की बारिश के कारण रास्तों और सड़क में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है क्योंकि रास्तों और सड़क के किनारे पक्की नाली नाला का ना बनना हल्की बारिश में ही सड़क और रास्तों में जलभराव की समस्या बरसात के मौसम में होने लगती है हालांकि बछरावां क्षेत्र के किसान धान की फसल को लेकर इस बारिश से खुश नजर आ रहे हैं
जबकि सड़क पर इन दिनों ग्रामीणों और आम राहगीरों के लिए जलभराव के कारण परेशानी बढ़ गई है इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है जबकि लोगों का कहना है कि मुख्य कारण सड़क व रास्तों के किनारे जहां पक्का नाली नाला नहीं है वहां ही जल निकासी की समस्या बढ़ रही है इस समस्या के निदान को लेकर ना ग्राम प्रधान ना कोई पंचायत अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है और समस्या जस की तस बनी हुई है अगर यही स्थिति रही तो राहगीरों का आवागमन कैसे होगा जबकि देखा जाए तो समय रहते जलभराव की समस्या को दुरस्त करने की आवश्यकता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List