गांधी आश्रम चौराहे पर अपराधियों एवं अराजक तत्वों के हौसले बुलंद

गांधी आश्रम चौराहे पर अपराधियों एवं अराजक तत्वों के हौसले बुलंद

स्वतंत्र प्रभातअंबेडकरनगर भीटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहझरा ग्राम पंचायत एवं अतरडीहा ग्राम पंचायत के बॉर्डर पर बसा गांधी आश्रम चौराहा इस समय आतंक एवं दहशत का पर्याय बन गया है। अगल बगल के दर्जनों गांव के जुआरी शराबी अपराधी किस्म के लोग देर रात तक गांजा भांग शराब की बिक्री व सेवन करते देखे

स्वतंत्र प्रभातअंबेडकरनगर भीटी।

स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहझरा ग्राम पंचायत एवं अतरडीहा ग्राम पंचायत के बॉर्डर पर बसा गांधी आश्रम चौराहा इस समय आतंक एवं दहशत का पर्याय बन गया है। अगल बगल के दर्जनों गांव के जुआरी शराबी अपराधी किस्म के लोग

देर रात तक गांजा भांग शराब की बिक्री व सेवन करते देखे जा रहे हैं। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कानून समाज पुलिस और प्रशासन का उन्हें लेस मात्र भी डर नहीं है। वही इस खौफनाक मंजर की सूचना जब भीटी थाना के जिम्मेदार अफसरों को दी गई तो उनके कानों में भी जू नहीं रेंग रहा है।

लगातार बेफिक्री के माहौल में किसी बड़ी घटना के इंतजार में भीटी थाना हैं। वहां पर दुकान करने वाले कुछ लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि यहां शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक काली पल्सर बाइको का जमावड़ा लगा रहता है। पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर से भी कई बाईके आती हैं जिन पर नंबर यूपी 44 अंकित होता है। इससे आसपास के गांव के लोग शरीफ संभ्रांत जागरूक लोगों में दहशत एवं डर का माहौल है।

चौराहे पर दुकान करने वाले ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने बताया कि यहां पर इस समय गाजा और देसी शराब का अवैध कारोबार भी जोरों पर चल रहा है। इस भयावह स्थिति से क्षेत्र के लोगों में भय एवं डर व्याप्त हैं। जहां एक तरफ योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात करती है तो वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम चौराहे पर अपराधियों

एवं अराजक तत्वों के हौसले इस कदर बुलंद है कि शाम 6:00 बजे के बाद कोई भी शरीफ आदमी चौराहे पर उठ बैठ या खरीदारी नहीं कर सकता। वहीं चौराहे पर लगने वाली अंडा एवं मुर्गा वाली मिठाई लाल की दुकान आतंक एवं दहशत का गढ़ बन गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel