
दबंग कोटेदार को नहीं है कानून का हमेशा करता घंटोली तेल चना और नमक खाता स्वयं कोटेदार ग्रामीण राशन कार्ड धारकों ने सौंपा
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है वहीं जिला पूर्ति अधिकारी ने पीड़ित लाभार्थियों को भरोसा दिलाया है कोटेदार के ऊपर जांच करवा कर कार्यवाही करने की बात कही है
स्वतंत्र प्रभात
बाराबंकी दबंग कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया वहीं जिले के कई संगठनों के जिला अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे.किसान नेता लालजी यादव व जिला अध्यक्ष शोएब राईन व जिला अध्यक्ष अमित कुमार व जिला अध्यक्ष आफताब आलम व जिला अध्यक्ष बाबू खान व जितेंद्र कुमार प्रधान संपादक जन जन की आवाज न्यूज़ चैनल से व रामू यादव ब्यूरो चीफ संपादक बाराबंकी व लवकुश यादव संपादक व सुनील वर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बाराबंकी व एडवोकेट इंद्रसेन जिला सचिव बाराबंकी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे : पूरा मामला थाना बड्डूपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धाधरा ब्लाक निंदूरा तहसील फतेहपुर का है यहां के ग्राम सभा के दबंग कोटेदार मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद हुसैन से कार्ड धारक राशन लेने पहुंचे तो उन्हें कम राशन तोला और तेल चना
नमक नहीं दिया जब कार्ड धारकों ने पूछा कि आपने आधा सामान ही दिया क्यों तो धमका कर वह राशन ना देकर भगा दिया बोला सरकार से 2 किलो गल्ला कम मिलता है हर यूनिट पर और चना तेल नमक नहीं मिला तो कुछ लोगों ने मीडिया को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर कोटेदार ने काफी बहस होने के बाद बोला कि तुम जैसे मीडिया कर्मियों को अपनी जेब में रख कर घूमता हूं यह गांव वाले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे 15000 का चना बेच के 10,000 सप्लाई इंस्पेक्टर को दूंगा मामला रफा-दफा कर दूंगा तुम्हें जो उखाड़ना है उखाड़ लो लाल कार्ड धारकों को जातिसूचक गालियां देते हुए भगा दिया 35 किलो वालों को 33 ही देता है और एक यूनिट पर 5 किलो के बजाय 4 किलो ही देता है इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी बाराबंकी को
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List