दबंग कोटेदार को नहीं है कानून का हमेशा करता घंटोली तेल चना और नमक खाता स्वयं कोटेदार ग्रामीण राशन कार्ड धारकों ने सौंपा
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है वहीं जिला पूर्ति अधिकारी ने पीड़ित लाभार्थियों को भरोसा दिलाया है कोटेदार के ऊपर जांच करवा कर कार्यवाही करने की बात कही है
स्वतंत्र प्रभात
नमक नहीं दिया जब कार्ड धारकों ने पूछा कि आपने आधा सामान ही दिया क्यों तो धमका कर वह राशन ना देकर भगा दिया बोला सरकार से 2 किलो गल्ला कम मिलता है हर यूनिट पर और चना तेल नमक नहीं मिला तो कुछ लोगों ने मीडिया को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर कोटेदार ने काफी बहस होने के बाद बोला कि तुम जैसे मीडिया कर्मियों को अपनी जेब में रख कर घूमता हूं यह गांव वाले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे 15000 का चना बेच के 10,000 सप्लाई इंस्पेक्टर को दूंगा मामला रफा-दफा कर दूंगा तुम्हें जो उखाड़ना है उखाड़ लो लाल कार्ड धारकों को जातिसूचक गालियां देते हुए भगा दिया 35 किलो वालों को 33 ही देता है और एक यूनिट पर 5 किलो के बजाय 4 किलो ही देता है इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी बाराबंकी को

Comment List