योगी सरकार में सक्षम अधिकारी मौन

योगी सरकार में सक्षम अधिकारी मौन

योगी सरकार में सक्षम अधिकारी मौन


उमेश तिवारी
रामनगर बाराबंकी रामनगर

आदर्श नगर पंचायत रामनगर मे डिग्री कॉलेज के पास बने सामुदायिक शौचालय के ठीक सामने रोड के किनारे कुछ दूरी पर सड़क का किनारा गहरा है।

 अगर उस जगह भारी वाहन निकले तो उस बजरी के सिवा और कोई रास्ता नहीं है। जनता द्वारा बताया गया है। कि कई बार इस जगह पर कई हादसा हो चुके हैं। 20:00 22 दिन पहले रामनगर के एक लड़के का उसी जगह पर एक्सीडेंट हो जाने से अभी तक होश नहीं आया कोमा में है। बताते चलें 19 जून को बदोसराय रामनगर तहसील का स्थानीय पत्रकार बाइक से रामनगर आ रहा था उसी जगह पर ट्रक निकलने की वजह से वह बाइक लेकर उसी बजरी मैं गिर गया था, जिसके चेहरे पर तथा शरीर में गंभीर चोटें आई बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

 किसी दिन उस जगह पर बहुत गंभीर हादसा हो जाने की संभावनाएं हैं, मगर रामनगर की सक्षम अधिकारी मूक बने हुए हैं। अगर उस जगह बजरी का समतलीकरण करा दिया जाए तो लोग हादसे से बच सकते हैं। मगर सक्षम अधिकारी तो गांव का दौरा करते हैं तथा माला पहन ने व फोटो खिंचवाने के आदि हैं। कोई सुविधाजनक काम करने से कतराते रहते हैं। यह है योगी सरकार का शासन व्यवस्था जो जनता अपने को सुरक्षित नहीं समझती है अब देखना यह है की कार्रवाई होती है की ठंडे बस्ते में कार्यवाही को डाल दिया जाता है या तो राम भरोसे।।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel