नहर ना खुलने से किसान धान का बीज नहीं डाल पा रहा है

नहर ना खुलने से किसान धान का बीज नहीं डाल पा रहा है

नहर ना खुलने से किसान धान का बीज नहीं डाल पा रहा है


स्वतंत्र प्रभात-

हलिया। हलिया क्षेत्र में अदवा व सुखड़ा बांध होने से भी किसानों को पानी का समस्या झेलना पड़ता है क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अभी तक किसानों के खेत में धान का बीज नहीं डाला गया है जिसके पास बोर का साधन है वह अपना बीज डाल लिए जिसके पास नहर का ही सहारा है वो किसान अभी तक अधूरे में लटके हुए हैं जिसे किसानों ने भारी आक्रोश जताते हुए सिंचाई विभाग के खिलाफ बताया कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी इतने लापरवाह हैं समय निकल जाता है तब नहर का पानी खोलते हैं जिससे किसानों को समस्या झेलना पड़ता है हर वर्ष जब पानी का समय आएगा तभी नहर का काम सिंचाई विभाग द्वारा लगाया जाएगा उसके पहले सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेगता 

जबकि अदवा बांध से ही मिर्जापुर जिले से लेकर जनपद प्रयागराज तक के किसानों का सिंचाई होता है जो किसान नहर के बल पर किसानी करते हैं वो नहर का इंतजार करते हुए बैठे हैं किसानों ने जिला प्रशासन का ध्यान सिंचाई विभाग की तरह दिलाना चाहते हैं कि जल्द से जल्द नहर खुलवाया जाए जिससे किसानों का समस्या दूर हो सके किसान पगड़ी बांधकर खेत में फावडा लेकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन पानी न रहने के कारण सब किसानों का मेहनत बेकार है खेत में धूल उड़ रहा है जिला प्रशासन एक बार सिंचाई विभाग के तरफ नजर डालें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel