कारडेट के पूर्व प्रधानाचार्य डीपीएस तोमर की बिदाई

कारडेट के पूर्व प्रधानाचार्य डीपीएस तोमर की बिदाई

कारडेट के पूर्व प्रधानाचार्य डीपीएस तोमर की बिदाई


 स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज ब्यूरो।

 सेवानिवृत्त होने के अवसर पर कारडेट फूलपुर के वर्तमान प्रधानाचार्य  राजेंद्र यादव सहित समस्त कारडेट फूलपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल 2022 को कारडेट फूलपुर के प्रशिक्षण कक्ष में किया गया ।

 कार्यक्रम में डीपीएस तोमर जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी तोमर  का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया साथ में सम्मान स्वरूप शॉल भेंट की गई । कारडेट प्रधानाचार्य  राजेंद्र यादव ने  तोमर जी को अंग वस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और उनके साथ व्यतीत समय तथा उनके द्वारा मिले सहयोग के विषय में भी जानकारी दी ।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

 कारडेट फूलपुर के  डीके पांडे, एएल एस पांडे , जी के पांडे,  नंद जी जायसवाल ,  कमरुज्जमा, सविता शुक्ला , वीरेंद्र सिंह सुमित तेवतिया , कौशलेश कुमार ,  आयुष कुमार एवं मुकेश तिवारी ने  तोमर जी के संबंध में अपने विचार साझा किए। सभी ने  डीपीएस तोमर एवं उनके परिवार के उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। समस्त कारडेट कर्मचारियों एवं प्रधानाचार्य की तरफ से उन्हें उपहार भेंट किए गए। 

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

कार्यक्रम के अंत मे एवं श्रीमती तोमर ने कारडेट फूलपुर के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों एवं श्रमिकों को यहां बिताए गए कार्यकाल में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं कारडेट  व  इफको के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन  नंद जी जायसवाल ने किया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel