एसडीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र और पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

एसडीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र और पशु आश्रय स्थल का किया निरीक्षण


स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।

उपजिलाधिकारी जलालपुर मोहनलाल गुप्त ने गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में साधन सहकारी समिति खजुरी करौदी पर ताला लटकता मिला। एसडीएम ने सचिव वागीश पांडे को फोन कर गेहूं खरीद पंजिका दिखाने के लिए कहा।

सचिव वागीश पांडेय ने बताया कि अब तक 14 किसानों से 563 कुंतल खरीद की गई है, परंतु क्रय केंद्र पर अभी तक सत्यापन अधिकारी ने पहुंचकर खरीद का सत्यापन नहीं किया है। एसडीएम ने किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया। 

वहीं साधन सहकारी समिति मालीपुर का भी निरीक्षण किया तो वहां पर 14 किसानों से कुल 294 कुंतल खरीद मिली, जहां पर सचिव मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने पटौहा गानेपुर स्थित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया 

जहां पर पशुओं के रखरखाव के कड़े निर्देश देते हुए पीने के पानी की टंकी गंदी होने के चलते लोगों को फटकार लगाते हुए अपने समक्ष सफाई करवाया। एसडीएम ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel