
चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक बीके यादव द्वारा लिखी गई पुस्तक
गन्ना उत्पादन एवं प्रबंधन तकनीकी,, का हुआ विमोचन
हैदर गढ़ बाराबंकी।।
हैदरगढ़ चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक बीके यादव द्वारा लिखी गई पुस्तक ,,गन्ना उत्पादन एवं प्रबंधन तकनीकी,, का विमोचन गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी द्वारा सभागार में किया गया इस अवसर पर पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए अपर मुख्य सचिव, एवं गन्ना आयुक्त श्री रेड्डी ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पुस्तक सहज एवं सरल हिन्दी भाषा में लिखित गन्ना उत्पादन की समस्त वैज्ञानिक सस्य क्रियाएं, गन्ने की उन्नत किस्में, सहफसली खेती, गन्ने में लगने वाले रोग एवं कीट प्रबन्धन, सिंचाई एवं खरपतवार नियंत्रण की यांत्रिक एव रासायनिक विधिया, खाद एवं उर्वरकां का प्रयोग,
पेड़ी प्रबन्धन, गन्ना फसल में यंत्रीकरण, गन्ने की गुणवत्ता एवं कटाई प्रबन्धन, व गन्ना क्रय केन्द्रों से गन्ना परिवहन व्यवस्था, कृषि संचार एवं प्रसार के साथ-साथ गन्ने से चीनी उत्पादन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बड़े सरल एवं रोचक ढंग से विस्तार में संकलित किया गया है ।
इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये । पुस्तक के लेखक बी0के0 यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस पुस्तक के लेखन में उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद, शाहजहाॅपुर तथा अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा है । विशेष सचिव, शिव सहाय अवस्थी, अपर गन्ना आयुक्त (प्रशासन) डा0 . कुमार, वाई0 एस0 मलिक, बी0के0 शुक्ला, आर0पी0 यादव, संयुक्त गन्ना सचिव डा0 वी0बी0 सिंह, विश्वेश्वर कनौजिया एवं गन्ना विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List