नदी की जलधारा सब्जी बारी में भरा पानी बर्बाद हुई फसल ग्रामीणों ने किया वीडियो वायरल

नदी की जलधारा सब्जी बारी में भरा पानी बर्बाद हुई फसल ग्रामीणों ने किया वीडियो वायरल


जनपद के कदौरा क्षेत्र नियमो को ताक में रखकर चलाये जा रहे बॉलू घाटों में खुलेआम एनजीटी कोर्ट के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है कही एनआर व ओवरलोड को खुलेआम संचालन कर राजस्व चोरी हो रही है तो कही नदी की जलधारा रोक खनन को अंजाम दिया जा रहा है साथ ही भेंडी में मिट्टी का अवैध खनन कर ठेकेदारों को मिट्टी उपलब्ध कराई जा रही है।जिस पर ग्रामीणों द्वारा जिला प्रसाशन को शिकायत की गयी है साथ ही ग्रामीण बॉलू माफियाओं की मनमानी से क्षुब्द होकर वीडियो शोषल मीडिया में वायरल कर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

गौरतलब हो कि भेंडी घाट में बॉलू माफियाओं द्वारा खुलेआम एनआर व ओवरलोड सिस्टम अपनाकर राजस्व को गहरा नुकसान पहुंचा रहे है जिसके लिए कई बार ग्रामीण शिकायत कर चुके है वही उक्त ग्राम में अवैध मिट्टी खनन होने से भी खेत तक जाने के रास्ते बर्बाद कर दिए है जिससे क्षुब्द ग्रामीण द्वारा प्रसाशन से गुहार लगाई है।
वही माफिया ने किसानों की फसल में नदी की जलधारा मोड़ कर आस पास लगी फसलों को जलमग्न कर दिया जिससे बर्बाद हुई फसलों को देख दुखी मजदूर किसानों ने खुद का वीडियो बनाकर कर वायरल किया एव मांग की गयी कि उक्त माफियाओं के खिलाप कार्यवाही की जाए व उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।
मोरम माफियाओं ने नदी की जलधारा को रोककर गरीब किसानों की सब्जी भाजी (बारी ) में मोड़ दी जिससे किसानों की 8 से 10 बीघा खेती में पानी भर गया परेशान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है 
शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पथ रेहठा खदान की खंड संख्या तीन के मौरम माफिया ने नदी के जल धारा का मुंह बारी लगाएं किसानों के खेत में मोड़ दी जिससे 5 एकड़ में बोई गई सभी फसले कद्दू ,तोरई ,लौकी, पालक, मेथी , धनिया आदि की फसल में पानी भर गया ग्रामीण रामसनेही, प्रेमचंद, परमलाल, सेवला , रामप्रसाद ,कन्हैया ,विनोद , महेंद्र ,श्रीदेवी, प्रभात ,आदि लोगों ने बताया कि बीते दिनों हम लोगो ने मौरम माफिया के खिलाफ अपर जिलाधिकारी पूनम निगम के यहाँ शिकायती पत्र दिया था जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी के के सिंह व जिला खनन अधिकारी को जांच करने के लिए कहा था इसी से गुस्साए मौरम माफिया ने रातो रात नदी की जलधारा को मोड़ कर उनके खेतो को जलमग्न कर दिया जिससे उन की साल भर की मेहनत की कमाई पर मोरम माफियाओं ने नष्ट कर दिया किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर जांच कर मुआबजे की मांग की है तथा दोषी मौरम माफिया के खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही की मांग की है।वही मामले में उपजिलाधिकारी के के सिंह से फोन सम्पर्क न हो पाने से उक्त मामले के सम्बन्ध में बात नःही हो सकी।

About The Author: Swatantra Prabhat