अकबरपुर चीनी मिल तमसा के विषैलेपन की जिम्मेदार- डा विजय शंकर तिवारी

अकबरपुर चीनी मिल तमसा के विषैलेपन की जिम्मेदार- डा विजय शंकर तिवारी

अकबरपुर चीनी मिल तमसा के विषैलेपन की जिम्मेदार- डा विजय शंकर तिवारी



स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।

मड़हानदी और तमसा नदी का पानी अकबरपुर चीनी मिल की अक्षम्य लापरवाही के कारण जहरीला हुआ तथा मिझौड़ा से लेकर श्रवणक्षेत्रधाम जनपद मुख्यालय सहित आगे भी प्रदूषण और सड़ांध का कारण बन गया है 

जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने अकबरपुर चीनी मिल प्रबंधन पर तमसा नदी में जहरीले अपशिष्ट छोड़ने पानी के जहरीलेपन  मछलियों और जलीय जीव जंतुओं की अकाल मृत्यु का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी सैम्युअल पाल एन से सख्त कार्यवाही की मांग की है,डा तिवारी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की लापरवाही तमसा के पारिस्थितिक तंत्र में असंतुलन का बड़ा कारण है। 

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने दोषी प्रबंधन के खिलाफ अविलंब सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि लोगों में मरी हुई जहरीली मछलियों को पकड़ने की होड़ और सड़ांध जनस्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए घातक साबित हो रहा है। शीघ्र कार्यवाही न होने पर कांग्रेस धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel