विश्व विद्यालय के वैज्ञानिक, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र कराएं टीकाकरण- कुलपति
On
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज ,अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक सदस्य अपने-अपने परिवार के सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है , वैक्सीनेशन हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा लें ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज ,अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक सदस्य अपने-अपने परिवार के सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है , वैक्सीनेशन हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा लें ।
विश्व विद्यालय के समस्त निदेशक ,अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों तथा छात्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है की सूची आज शाम तक कुलपति कार्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है , जिससे उनका टीकाकरण कराया जा सके। विश्वविद्यालय परिवार का कोई भी सदस्य टीकाकरण से वंचित ना रहे।
कुलपति डॉ सिंह इस वैश्विक महामारी से निपटने हेतु निरंतर प्रयासरत् रहते हुए आह्वान कर रहे हैं कि प्रत्येक मनुष्य अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाये हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के बचाव हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें जिससे धैर्य तथा साहस के साथ कोरोनावायरस से जंग मिलकर लड़ा जा सके।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय के सभागार में जनमानस की रक्षा एवं कल्याण हेतु आज महावीर जयंती के अवसर पर निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन भी किया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
10 Dec 2024 20:39:57
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List