गन्ना किसान के कृषि फार्म पर बरेली के गन्ना स्टाफ के द्वारा किया गया भ्रमण

गन्ना किसान के कृषि फार्म पर बरेली के गन्ना स्टाफ के द्वारा किया गया भ्रमण

 भ्रमण के दौरान वैज्ञानिक तकनीकी  से हो रही खेती साथ में विभिन्न  फसलों की सहफसली खेती , ट्रेंच विधि की बुवाई, हरी खाद के रूप में गन्ने के साथ में ढैंचा, ड्रिप सिचाई को देखा ।



 भ्रमण के दौरान वैज्ञानिक तकनीकी  से हो रही खेती साथ में विभिन्न  फसलों की सहफसली खेती , ट्रेंच विधि की बुवाई, हरी खाद के रूप में गन्ने के साथ में ढैंचा, ड्रिप सिचाई को देखा ।


शाहजहांपुर। 

आज जनपद के प्रगतिशील गन्ना किसान  कौशल मिश्रा के  कृषि फार्म पर केशर शुगर चीनी मिल बहेड़ी जनपद बरेली के समस्त गन्ना स्टाफ के द्वारा भ्रमण किया गया l भ्रमण के समय चीनी मिल बहेड़ी के महाप्रबंधक गन्ना  रविंद्र सिंह के साथ करीब 60 कर्मचारियों ने कृषि फार्म का भ्रमण किया l भ्रमण के दौरान वैज्ञानिक तकनीकी  से हो रही खेती साथ में विभिन्न  फसलों की सहफसली खेती , ट्रेंच विधि की बुवाई, हरी खाद के रूप में गन्ने के साथ में ढैंचा, ड्रिप सिचाई को देखा l गन्ने की बुबाई की लाइन से लाइन की दूरी पांच फीट को देखा , और कृषि फार्म पर प्रयोग हो रहे सभी फार्म यंत्रों को बारीकी से देखा l

गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक डॉ कपिल ने  आए हुए सभी  स्टाफ को संबोधित किया l ,महाप्रबंधक गन्ना  रविंद्र सिंह के साथ सुभाष सिंह तोमर, संजय कुमार राव, धर्मपाल मलिक, ठाकुरदास, प्रभात कुमार, दुष्यंत कुमार ,आकाश कुमार जितेंद्र सिंह, विजय वीर सिंह, प्रमोद कुमार तोमर, अंबिका शर्मा , दुष्यंत कुमार ,आकाश कुमार ,जितेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए और कृषि फार्म के प्रत्येक कार्य को बारीकी से देखने के बाद एक गोष्ठी का आयोजन हुआ गोष्टी को संबोधन गन्ना किसान  संस्थान के वैज्ञानिक डॉ प्रवीन कपिल महाप्रबंधक गन्ना रोजा चीनी मिल  बृजेश कुमार शर्मा, प्रगतिशील कृषक कौशल कुमार मिश्रा ने संबोधित किया l

आए हुए  समस्त स्टाफ का  अतुल कुमार श्रीवास्तव ,अनिल यादव,सौरब यादव आदि ने सभी का  सम्मान दिया और सभी ने पुन आने का वादा किया और यहां से गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel