एक्शन एड यूनिसेफ आदित्य बिड़ला कैपिटल के सहयोग निर्माण श्रमिकों का निशुल्क पंजीयन हेतु कैंप का किया गया आयोजन।

एक्शन एड यूनिसेफ आदित्य बिड़ला कैपिटल के सहयोग निर्माण श्रमिकों का निशुल्क पंजीयन हेतु कैंप का किया गया आयोजन।

स्वतंत्र प्रभातहमीरपुर-एक्शन एड यूनिसेफ आदित्य बिड़ला कैपिटल के सहयोग से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद हमीरपुर के विकासखंड कुरारा के ग्राम पंचायत शंकरपुर राघवा मैं निर्माण श्रमिकों का निशुल्क पंजीयन हेतु कैंप का आयोजन किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी श्रम विभाग के अधिकारी मोहम्मद उबैद ने बताया उनका उद्देश्य

स्वतंत्र प्रभात
हमीरपुर
-एक्शन एड यूनिसेफ आदित्य बिड़ला कैपिटल के सहयोग से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद हमीरपुर के विकासखंड कुरारा के ग्राम पंचायत शंकरपुर राघवा मैं निर्माण श्रमिकों का निशुल्क पंजीयन हेतु कैंप का आयोजन किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी श्रम विभाग के अधिकारी मोहम्मद उबैद ने बताया उनका उद्देश्य श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित करना है श्रम विभाग के कर्मचारियों ने भवन एवं अन्य सन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से संचालित मातृत्व एवं शिशु बालिका आशीर्वाद मदद योजना मृत्यु एवं अंत्येष्टि एवं दिव्यांग सहायता योजना संत रविदास शिक्षा सहायता योजना मेधावी छात्र पुरस्कार योजना चिकित्सा सुविधा योजना कन्या विवाह सहायता योजना एवं संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाती है एवं श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई श्रम विभाग के सूरजभान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश संनिर्माण कर्मकार कल्याण कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को दिए जाने का प्रावधान है

इसलिए श्रमिकों का पंजीयन अधिक से अधिक करने का लक्ष्य है एक्शन एड यूनिसेफ आदित्य बिड़ला के जिला समन्वयक अशोक कुमार विद्यार्थी ने कहा की मिशन शक्ति अभियान के तहत संपूर्ण जनपद में जागरूकता अभियान चलाकर प्रवासी मजदूरों का अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिए प्रयास चल रहा है ताकि प्रवासी मजदूर स्थाई रूप से रहकर सरकार की योजनाओं को लाभ ले सके तथा घर पर रहकर बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर मजदूर ध्यान दे सकें क्योंकि जनपद हमीरपुर से बहुत अधिक पलायन होता है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है ग्राम विकास अधिकारी अमिता सचान ने कहा की हमारा संकल्प है की ग्राम पंचायत शंकरपुर राघवा के श्रमिकों का पंजीयन अधिक से अधिक करा कर सरकार की योजनाओं को लाभ दिलाया जा सके ग्राम प्रधान देवीदयाल शंखवार ने कहा शंकरपुर ग्राम पंचायत से श्रमिक बहुत पलायन करते हैं तथा सबसे पिछड़ा होने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ श्रमिक नहीं ले पाता इसलिए हमारा उद्देश है सभी श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीयन कराकर उनको लाभ दिलाया जा सके इस मौके पर 98 श्रमिकों के निशुल्क पंजीकरण किया गया एक्शन एड के प्रेरक विनोद कुमार संखवार ने सभी का आभार और धन्यवाद दिया।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel