राजनीति
आबकारी टीम की छापेमारी में 150 लीटर कच्ची शराब और 2500 किलो लहन किया गया नष्ट
प्रयागराज यमुनानगर (करछना)। थाना क्षेत्र के खाई और कैथी गांव में आबकारी विभाग ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।आबकारी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई में 150 लीटर कच्ची शराब और लगभग 2500 किलोग्राम लहन जब्त कर नष्ट किया गया।आबकारी विभाग ने जब छापेमारी की तो गांव के घरों में तलाशी ली गई। इसके साथ टीम ने गांव के बीच स्थित तालाब में भी ग्रामीणों की मदद से भारी मात्रा में लहन बरामद किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने का सामान और तैयार शराब मिली।
सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि काफी समय से गांव में कच्ची शराब बनाने और कारोबार करने की जानकारी मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मौके पर 150 लीटर कच्ची शराब और काफी मात्रा में लहन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी, जिससे कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारी की गिरफ्तारी की जा सके साथ ही उन पर बड़ी कार्रवाई हो।प्रयागराज आबकारी आयुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त सुनील कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने सुबह 8 बजे मुखबिर की सूचना पर इन गांवों में छापा मारा। इसके बाद बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Comments