राजनीति
जिले में 31 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन, बेरोजगार अभियार्थियों को मिलेगी रोजगार
जिले में कई निजी कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर लिया जायेगा भर्ती
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए 31 जनवरी,.2006 को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय खुशबू बाग (जिला सरकारी अस्पतान के सामने), लोबी, राबर्ट्सगंज, सोनगद उ०प्र० के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैै। जिसमे निजी क्षेत्र की लगभग 14 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा0 लि0
(हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, रेनूकुट, सोनभद्र), ए0 आई0 एस0, डीसेट्स, फरीदाबाद, मीड लैण्डमाइक्रोफीन, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, एमॉस स्कील ग्रुप, गुड़गॉव, आर0 एस0 टी0 ग्रुप ऑफ सर्विस, लखनऊ, वज्र इण्डस्ट्रीज, रावटर््सगंज, सोनभद्र, पेटीएम, वाराण्सी, कैस्परमाई क्रोक्रेडिट, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, उ0 प्र0 परिवहन, सोनभद्र ंिडपो, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र में संविदा पर चालक एवं महिला परिचालक की भर्ती, फ्लीफ कार्ट, राबर्ट्सगंज,
Read More तेज़ रफ़्तार का कहर डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर हुई युवती की मौत, चालक वाहन सहित फरार सोनभद्र, सोलेरा इण्डस्ट्रीज प्रा0 लि0, मधुपुर, सोनभद्र, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि0, रावर्ट्सगंज, सोनभद्र एवं श्रीराम फाईनेन्स, राबटर््सगंज, सोनभद्र इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवा योजन कार्यालय, खुशबू बाग (जिला सरकारी अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबटर््सगंज, सोनभद्र्र, उ0 प्र0के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।

Comments