राजनीति
दिव्यांग बच्चों के समावेशी विकास व शिक्षण सहयोग पर पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन
प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के साथ शिक्षण संस्थान कार्य सहित सहायक उपकरणों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड घोरावल के ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल में समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के समावेशी विकास हेतु आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। यह प्रशिक्षण 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक चला, जिसमें कुल 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के साथ शिक्षण कार्य, उनके व्यवहारिक सहयोग तथा सहायक उपकरणों के उपयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं, ताकि शिक्षक विद्यालय स्तर पर बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सहयोग प्रदान कर सकें।
प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नियुक्त विशेष शिक्षक श्री संजय कुमार यादव एवं संतोष कुमार सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षणकर्ता टीम में संतोष शुक्ला, साधना सिंह, संतोष सिंह, बंदना, सुशील कुमार मिश्रा, रोहित कुमार तथा कमल कुमार मौर्य शामिल रहे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष संजय मिश्रा समेत कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Comments