उन्नति फाउंडेशन द्वारा कपड़े, खाने पीने का सामान एवं किताबों का वितरण

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के उन्नति फाउंडेशन के युवा फाउंडर रोहित सिंह द्वारा आओ मिलकर खुशियां बांटे जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाये अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब बच्चों और जरूरतमंदों को पढ़ाई लिखाई का सामान, गर्म कपड़े एवं भोजन का वितरण 24 जनवरी 2026 को दोपहर 2:00 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के  झुग्गी झोपड़ी में किया गया !
 
जिसमें उन्नति फाउंडेशन संस्था के संस्थापक रोहित सिंह  एवं उन्नति की युवा टीम कवच से हर्ष गोस्वामी, शैलजा, हर्ष अवस्थी, अनिकेत ,लकी, सैफ  लोग मौजूद रहे‌ उन्नति की युवा टीम ने झुग्गी झोपड़ी में कपड़े एवं खाने पीने का सामान के साथ-साथ उनको पढ़ाई लिखाई के लिए जागरूक किया गया  जिसमें हर्ष ने बच्चों को कॉपी, पेंसिल‌ आदि स्टेशनरी का सामान तथा अनिकेत ने खाद्य सामग्री का वितरण किया साथी में लकी ने बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
 
बच्चों से कुछ प्रश्न उत्तर भी पूछे गए सही जवाब देने वाले को प्रोत्साहन के लिए इनाम भी दिया गया अनिकेत एवं हर्ष ने भी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना की उचित सुझाव दिया एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी  उसके बाद अनिकेत, सैफ ने लोगों को शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक रोहित सिंह ‌द्वारा स्वच्छता स्वास्थशिक्षा सुरक्षा स्वदेशी एवं समृद्ध भारत कैसे बनाएं उसकी जानकारी लोगों को बताई गई एवं सबको शपथ दिलाई कि हम अपने आसपास स्वच्छता जरूर रखेंगे और नशा से दूर रहेंगे‌ तथा नशा मुक्त भारत बने उसके लिए सभी युवा जनों के साथ झुग्गी झोपड़ी के लोगों को ना नशा करेंगे ना किसी को करने देंगे ऐसी शपथ भी दिलाई ।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें