श्रीनिवास रामानुजन जयंती के अवसर पर शैक्षिक प्रदर्शनी एवं वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत
वार्षिकोत्सव एवं शैक्षिक प्रदर्शनी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित ज्ञानवर्धक मॉडलों की प्रस्तुति
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
एनसीएल ककरी परियोजना आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी में बुधवार को वंदना सभा में वार्षिकोत्सव एवं शैक्षिक प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले समस्त भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया।
श्रीनिवास रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक 22 दिसंबर 2026 को विद्यालय में शैक्षिक प्रदर्शनी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम लघु नाटिका, गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों से संबंधित आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडलों की प्रस्तुति की गई थी।
वार्षिकोत्सव एवं शैक्षिक प्रदर्शनी में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने वाले भैया-बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी एवं सरस्वती शिशु मंदिर ककरी के प्रधानाचार्य सुरेंद्र द्विवेदी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने भैया बहनों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नवाचार, तार्किक चिंतन एवं आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेकर गणित एवं विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर ककरी के प्रधानाचार्य सुरेंद्र द्विवेदी ने सभी प्रतिभागीयों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक परिश्रम के लिए प्रेरित किया।

Comment List