अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के इकलौते बेटे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के इकलौते बेटे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर एजेंसी संचालक के इकलौते बेटे की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
सरायकुर्मी गांव निवासी रामशरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भतीजा दीपक वर्मा (19) सोमवार रात करीब 10:30 बजे बाइक से गांव से कस्बे की ओर आ रहा था। बेहटा कला गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से दीपक को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और तीन बहनों—दीपिका, संदीपिका और मोनिका—का भाई था। वह पढ़ाई के साथ-साथ पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाता था। परिवार में 8 फरवरी को बहन मोनिका की शादी होनी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं, लेकिन बेटे की मौत से खुशियां मातम में बदल गईं।
 
मां अनीता, पिता रामलखन और तीनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel