सहदेमऊ में कवि सम्मेलन में गूंजी देशभक्ति,प्रेम और सामाजिक समरसता की आवाज
कवियों की ओजस्वी रचनाओं पर देर तक बजती रहीं तालियां
On
लालगंज (रायबरेली)। विकास क्षेत्र सरेनी के सहदेमऊ गांव में रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन ने ग्रामीण अंचल को साहित्य,संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम का आयोजन आशीष मिश्रा एड़वोकेट द्वारा देव नारायण शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया।शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश दुबे (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री,भारत सरकार) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।कवि सम्मेलन की शुरुआत सुनील सरगम ने ओजस्वी पंक्तियों मातृभूमि के लिए,है सर्वस्व वारा,धन्य हुआ जिनसे मेरा वीर बैसवारा से की,जिस पर श्रोताओं ने तालियों से स्वागत किया।इसके बाद शिवतोष संघर्षी ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत पंक्तियां वीरों का अभिमान तिरंगा जिंदाबाद,भारत की पहचान तिरंगा जिंदाबाद पढ़कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
वाणी पुत्र वाई.पी. सिंह ने अपनी रचना में मानवीय मूल्यों का संदेश देते हुए पढा —परहित में रहते लगे जिनके दोनों हाथ,करता उन पर ही दया सदा त्रिलोकीनाथ।डॉ. विनय भदौरिया की ओजपूर्ण पंक्तियां पूरा जग परिवार हमारा सबकी खातिर प्यार लिखें,यौवन के अभिनंदन में भी मर्यादित श्रृंगार लिखें,लेकिन कोई आंख दिखाए अपनी भारत माता को,रक्त उबलने लगे देश का शब्दों में अंगार लिखे सुनकर श्रोता रोमांचित हो उठे और पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा।
कमलेश शुक्ला ने राधा-कृष्ण प्रेम की भावनात्मक प्रस्तुति देते हुए पढ़ा—राधा ने प्रीत करी हरि सो,खुद प्रीति को धन्य बना गई राधा।राधा ने कर्म को मर्म बता,कुछ गीता को ज्ञान करा गई राधा।उनकी प्रस्तुति पर श्रोताओं ने खूब वाहवाही की।डॉ. शैलेश प्रताप सिंह ने सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए कहा—नफरतों के इन अंधेरों को मिटाया जाये,चराग दिल में मोहब्बत का जलाया जाये।इस रचना ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया।कार्यक्रम का सफल संचालन वाणी पुत्र वाई.पी. सिंह ने किया,जबकि आभार आशीष मिश्रा ज्ञानू एवं मनीष मिश्रा एडवोकेट ने व्यक्त किया।वहीं आयोजक आशीष व मनीष ने कहा कि गांव में साहित्यिक और सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखना हमारा उद्देश्य है।कवियों और श्रोताओं का उत्साह इस आयोजन की सफलता है।दिनेश दुबे (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) ने कहा कि कविता समाज को जागरूक करती है।ऐसे आयोजनों से राष्ट्रप्रेम और सामाजिक एकता मजबूत होती है।
राम प्रताप सिंह ने कहा कि कवियों की रचनाओं ने आज के समय में संस्कार और देशभक्ति का संदेश दिया,यह आयोजन सराहनीय है।वहीं कांग्रेस जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतने प्रभावशाली कवि सम्मेलन का आयोजन प्रेरणादायक है,इससे नई पीढ़ी साहित्य से जुड़ेगी।अनूप बाजपेई (पूर्व चेयरमैन,लालगंज) ने कहा कि ऐसे आयोजन गांवों की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देते हैं और समाज को नई दिशा देते हैं।
निखिल पांडेय (जिलाध्यक्ष भाजयुमो) ने कहा कि युवाओं को साहित्य और राष्ट्रवाद से जोड़ने का यह प्रभावी मंच है,जिसे निरंतर जारी रखना चाहिए।इससे पूर्व आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अमल पटेल,डॉ. शुभम सिंह एवं डॉ. अनुज कुमार कुशवाहा ने ग्रामीणों की जांच कर परामर्श दिया व निशुल्क दवाइयां दीं।उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम प्रभु शंकर बाजपेई वरिष्ठ समाजसेवी एवं महावीर प्रसाद तिवारी समाजसेवी के सम्मान में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार,प्रभात सिंह त्रिलोकचंदी,आदर्श तिवारी,धीरज द्विवेदी,विमल पांडेय,अंशू अग्निहोत्री,निर्भय सिंह,अनुराग पांडेय,नितिन त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
19 Jan 2026
18 Jan 2026
17 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
18 Jan 2026 18:10:15
नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच जारी व्यापारिक तनाव के बीच एक नया कूटनीतिक संकेत सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List