बिधनू में डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

बिधनू में डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर

घाटमपुर। कानपुर नगर कमिश्नरेट अंतर्गत थाना बिधनू क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दूधिया को टक्कर मार दी, हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया, हादसे में दूधिया गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुधिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, बिधनू थाना क्षेत्र के डहरी पुरवा निवासी 24 वर्षीय पीनू यादव पुत्र डब्बू यादव दूध का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
 
रोज की तरह दूध खरीदने के बाद बाइक से दूध के पीपा लादकर अफजलपुर से बिधनू की ओर लौट रहा था, जैसें ही वह बिधनू कस्बे के पास पहुंचा,तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी,, हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची, तत्काल दूधिया को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बिधनू पहुंचाया गया, गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,, हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी, बिधनू थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel