भीषण ठंड कोहरे में भी नहीं डिगी आस्था, मौनी अमावस्या पर नैमिष में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ 

भीषण ठंड कोहरे में भी नहीं डिगी आस्था, मौनी अमावस्या पर नैमिष में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ 

सीतापुर जनपद सीतापुर में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर तीर्थ नगरी नैमिषारण्य में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु नैमिषारण्य पहुंचे और पवित्र चक्र तीर्थ में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। हर-हर गंगे और जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया श्रद्धालुओं का मानना है कि मौनी अमावस्या के दिन चक्र तीर्थ में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां ललिता देवी मंदिर में दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं।
 
वहीं अन्य प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों की भारी भीड़ रही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समितियों की ओर से दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के प्रयास किए गए। मौनी अमावस्या के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। चक्र तीर्थ, मां ललिता देवी मंदिर, प्रमुख मार्गों और पार्किंग स्थलों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस प्रशासन ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भीड़ पर नजर रखी। प्रशासन की सतर्कता के चलते मौनी अमावस्या का पर्व शांतिपूर्ण और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel