डेढ़ साल की बच्ची में सेक्सुअल डिजीज से डॉक्टर हैरान, पिता में भी पाया गया वही रोग, एफआईआर दर्ज
ब्यूरो प्रयागराज। बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है, जहां डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची में यौनजनित संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है।
शौच साफ करने के दौरान बच्ची में दिखे असामान्य लक्षण.इसके बाद बच्ची को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना एम्स रेफर कर दिया. एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्ची की विस्तृत जांच की।
एम्स पटना के डॉक्टरों के अनुसार बच्ची में जिस प्रकार के संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं, वह सामान्यतः संक्रमित पुरुष के संपर्क में आने से महिलाओं में देखा जाता है. इतनी कम उम्र की बच्ची में इस तरह के संक्रमण का पाया जाना चिकित्सकीय दृष्टि से असामान्य माना जा रहा है. यही कारण है कि एम्स के डॉक्टर भी इस मामले को लेकर हैरान हैं और इसे गंभीर मानते हुए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई।
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि बच्ची के पिता में भी उसी प्रकार के संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, इस बिंदु को जांच का हिस्सा माना जा रहा है और पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
इसके बाद पटना एम्स से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने महिला थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

Comment List