उफनाई नहर रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न
नहर विभाग की लापरवाही का आरोप, समुचित नहीं हुई नहर की साफ-सफाई, गेहूं सरसों सहित आलू की फसल हुई बर्बाद, किसान
On
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के बाल्हेमऊ नहर पुलिया के पास शुक्रवार देर रात नहर का पानी अचानक उफनाकर गांवों में घुस गया। पानी का दबाव बढ़ने से नहर की कमजोर पटरी के ऊपर से पानी बहने लगा। इससे तीन गांवों में अफरा तफरी मच गई। करीब 500 घर पानी से प्रभावित हुए। लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया।
रात करीब 4 बजे नहर का पानी बाल्हेमऊ, प्रान सिंह, पूरे जगन्नाथ का पुरवा मंज़रे सहित आसपास के गांवों में भरने लगा। कई घरों में पानी घुस गया था। खेतों में भी पानी भर गया। सैकड़ों बीघे में खड़ी सरसों और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानों को भारी नुकसान की आशंका है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने बताया कि उन्नाव शारदा नहर ब्रांच में बीते कई दिनों से पानी छोड़ा जा रहा था। देर रात अचानक पानी का दबाव बढ़ गया। इसी दौरान पानी नहर की पटरी के ऊपर से बहने लगा।
ग्रामीणों ने नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि नहर की समय से सफाई नहीं की गई और नहर में पानी छोड़ दिया गया। सामचित तरीके से साफ सफाई होती तो नहर के पानी का दबाव इतना ना बढ़ता और पानी उफनाकर गांव में न भरता। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त नहर पटरी को ठीक कराया इसके बाद पानी को रोका जा सका। नहर विभाग के अवर अभियंता सौरभ ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है और टीम लगाकर जेसीबी से मरम्मत कार्य कराया गया है। पानी को गांव की ओर बहने पर रोक लगा दी गई है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
22 Jan 2026
22 Jan 2026
22 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
22 Jan 2026 21:07:42
ब्यूरो प्रयागराज। चुनाव आते ही नेता अपने-अपने वादों के साथ जनता के सामने पेश होते हैं. जनता को विकास और...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List