Haryana: हरियाणा STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर को IGI एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांछित कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। अमन भैंसवाल के खिलाफ इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
विदेश से डिपोर्ट होते ही STF ने दबोचा
गोहाना के मातू राम जलेबी कांड में भी नाम
अमन भैंसवाल का नाम गोहाना में प्रसिद्ध मातू राम की जलेबी की दुकान पर हुई फायरिंग और रंगदारी के मामले में भी सामने आ चुका है। इस घटना ने उस समय पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी।
हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में दर्ज हैं संगीन केस
गैंगस्टर अमन भैंसवाल पर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में हत्या, रंगदारी, लूट और गैंगवार से जुड़े कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, वह लंबे समय से विदेश में रहकर अपने गैंग का संचालन कर रहा था।
STF की कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा
हरियाणा STF के अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धि है। अमन भैंसवाल से पूछताछ के दौरान गैंग नेटवर्क, विदेशी कनेक्शन और अन्य अपराधियों के बारे में अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली से हरियाणा ले जाकर होगी पूछताछ
STF अमन भैंसवाल को दिल्ली से हरियाणा लेकर जाएगी, जहां उससे गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि पूछताछ के बाद इस केस से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।


Comment List