Haryana: हरियाणा में बेसहारा पशु पकड़ने गई नगर निगम टीम पर हमला, जानें पूरा मामला 

Haryana: हरियाणा में बेसहारा पशु पकड़ने गई नगर निगम टीम पर हमला, जानें पूरा मामला 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे नगर निगम के विशेष अभियान के दौरान सनसनीखेज मामला सामने आया है। सेक्टर-56 और न्यू कॉलोनी इलाके में अभियान के दौरान नगर निगम की सैनिटरी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ निगम कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

जानकारी के अनुसार, नगर निगम की टीम सेक्टर-56 में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने जानबूझकर निगम के कार्य में हस्तक्षेप किया। आरोपियों ने निगम कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और गायों को पकड़ने से रोकते हुए उन्हें जबरन भगा दिया। इस दौरान कई बाइकों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से कुछ के नंबर नोट किए गए हैं, जबकि कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट तक नहीं थी।

निगम कर्मचारियों का आरोप है कि सेक्टर-56 में विरोध कर रहे लोगों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। हालात बिगड़ते देख निगम टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

इसी तरह की एक और घटना न्यू कॉलोनी इलाके में सामने आई। यहां भी जब नगर निगम की टीम बेसहारा गायों को पकड़ने पहुंची, तो कुछ अज्ञात लोगों ने निगम की गाड़ी पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गायों को निगम वाहन से जबरन छुड़ा लिया, कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

घटना के बाद नगर निगम प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। संबंधित थानों को शिकायत दिए जाने की तैयारी की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए बाइक नंबरों और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने और कर्मचारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Haryana: हरियाणा में जेल वार्डन ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, DSP समेत दो अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप Read More Haryana: हरियाणा में जेल वार्डन ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, DSP समेत दो अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel