गोपीनाथपुर में चउरा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 विजेता टीम को सात हजार के इनाम की घोषणा

गोपीनाथपुर में चउरा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

लंभुआ / सुल्तानपुर -  लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चउरा बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अवध स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में अब तक 20 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया है, जिससे क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं का उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।
 
प्रतियोगिता के दौरान मैचों को देखने के लिए मैदान के चारों ओर सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन में गोपीनाथपुर के बीडीसी सदस्य अजय यादव द्वारा स्कोरर की जिम्मेदारी निभाई जा रही है, जिनके बेहतर और निष्पक्ष कार्य की सभी ने सराहना की। खेल के चौथे दिन कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच जय मां संतोषी एवं वाई सीसी के बीच खेला गया। 
 
आयोजनकर्ता राकेश दुबे ने बताया कि यह प्रतियोगिता मेरे स्वर्गीय पिता त्रिवेणी प्रसाद दूबे की स्मृति में कराया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में इस प्रतियोगिता को और भी भव्य रूप दिया जाएगा तथा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
 
वहीं, आयोजन में सहयोग कर रहे वार्ड नंबर 43 के जिला पंचायत प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 4 जनवरी को खेला जाएगा। फाइनल मैच में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आयोजन मंडल की ओर से टी-शर्ट वितरित की जाएगी, जिसे पहनकर खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।
 
ग्राम प्रधान संतोष अग्रहरि ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के फाइनल में जीतने वाली टीम को ₹7000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर श्रवण अग्रहरि, दिनेश गुप्ता, संतोष अग्रहरि, सूरज विश्वकर्मा, रंजीत यादव, राकेश कुमार दुबे, दुर्गेश दुबे, जितेंद्र शर्मा, संतोष प्रधान, श्रवण प्रधान प्रतिनिधि, शैलेन्द्र दुबे, सोमिल दुबे, राम केवल दुबे, जोखन दूबे, रतिपाल दूबे, संतराम दूबे, राम प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel