रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव की एनुअल जनरल मीटिंग सम्पन्न, क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना पर जोर

रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव की एनुअल जनरल मीटिंग सम्पन्न, क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना पर जोर

मीरजापुर।
 
रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव की एनुअल जनरल मीटिंग शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को बाजीराव कटरास्थित एक लॉन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रो. संदीप जैन ने की, जबकि सचिव रो. आशीष मेहरोत्रा ने बीते छह माह के दौरान क्लब द्वारा किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
 
बैठक में क्लब सचिव रो. सीए रवि कटारे ने पिछले छह माह का आय-व्यय विवरण सदस्यों के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रो. संदीप जैन ने रोटरी फाउंडेशन ग्लोबल ग्रांट कार्यक्रम के अंतर्गत रामकृष्ण सेवा मिशन अस्पताल में स्थापित की जाने वाली क्रिटिकल केयर यूनिट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 30 हजार अमेरिकी डॉलर की लागत से प्रस्तावित इस यूनिट के लिए क्लब सदस्यों द्वारा अब तक 14,147 डॉलर, यानी लगभग 12.73 लाख रुपये का योगदान रोटरी फाउंडेशन में जमा किया जा चुका है।
 
शीघ्र ही ग्रांट जारी होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि क्लब की ओर से 36 सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन में पीएचएफ (पॉल हैरिस फेलो) स्तर पर योगदान दिया है। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के जोन-12 के असिस्टेंट गवर्नर रो. विष्णु खंडेलवाल की उपस्थिति में योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। असिस्टेंट गवर्नर रो. विष्णु खंडेलवाल ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।
 
क्लब की ओर से उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही रो. वीना खंडेलवाल, सचिव रोटरी क्लब मीरजापुर एलीट का भी स्वागत किया गया। बैठक में आगामी रोटरी वर्ष 2028-29 के लिए रो. आशुतोष सोनी को सर्वसम्मति से क्लब अध्यक्ष चुना गया। बैठक के उपरांत सूफी संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका सदस्यों ने सपरिवार आनंद लिया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel