अवंतिका रामलीला पार्क में विराट हिंदू सम्मेलन का  आयोजन

अवंतिका रामलीला पार्क में विराट हिंदू सम्मेलन का  आयोजन

स्वतंत्र प्रभात 
नैनी, प्रयागराज ।
 
पीडीए कॉलोनी, नैनी स्थित श्री अवंतिका रामलीला पार्क मे रविवार को सकल हिंदू समाज आयोजन समिति के द्वारा भव्य विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जगत गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज एवं आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष जी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुऎ वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष जी ने कहा कि राम ही राष्ट्र हैं। हमारे देवी देवता हमारे राष्ट्र के पर्याय हैं।
 
उनकी जय-जयकार वास्तव में राष्ट्र की ही जय-जयकार है। हिंदू धर्म पूजा पद्धति नहीं बल्कि जीवन पद्धति है। उन्होंने पंच परिवर्तन की अत्यंत सरल व्याख्या की। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि वेदों का संविधान ही समग्र हिंदू समाज का संविधान है। हिंदू धर्म हमें करुणा, मैत्री और सहिष्णुता का पाठ पढ़ाता है।
 
उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने अंदर देवत्व को विकसित करने की आवश्यकता है। चंद्रा प्ले वे स्कूल एवं सन बीम एकेडमी के बच्चों ने अत्यंत सुंदर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। डॉ आस्था पांडेय एवं अवधेश पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सत्यम शुक्ला, आरएसएस के जिला प्रचारक मंगल जी, बी बी दुबे, आरएलडी दुबे, दुर्गेश दुबे, राजेंद्र शुक्ला, मूंछ नर्तक दुकान जी, वागेश पांडेय, साधना पांडेय, गीता गुप्ता, वी के गुप्ता, वंश नारायण चौबे, हरिशंकर सिंह, राजकरण भारतीय, दशरथ प्रसाद मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, अंबरीश दुबे, अरुण तिवारी, धीरज मिश्रा, अनंत झा, उदय प्रताप सिंह, मुकेश तिवारी, शुभ्रांशु पांडेय, बी बी सिंह, सुनील साहनी, उमाशंकर दुबे, अमित पांडेय, प्रांजल पांडेय आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel