ओबरा में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी हंगामा, बिजली कर्मियों और उपभोक्ता के बीच हुई मारपीट

बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस

ओबरा में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भारी हंगामा, बिजली कर्मियों और उपभोक्ता के बीच हुई मारपीट

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

 स्थानीय नगर के सेक्टर 9 स्थित खैरटिया गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों और एक उपभोक्ता परिवार के बीच तीखी झड़प और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित बिजली कर्मियों ने कार्य ठप कर दिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। मिली जानकारी के अनुसार, खैरटिया गांव निवासी राहुल यादव (पुत्र नागेश्वर यादव) के आवास पर विभागीय LMV-10 कनेक्शन है।

शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व ओबरा सब-डिवीजन के सेक्टर 9 सब-स्टेशन के TG2 अवधेश कुमार, GMT दीपेश, और संविदा कर्मी आशीष, शशि, सत्येंद्र केसरी, जयप्रकाश, इंदल यादव सहित GMR कंपनी के कर्मचारी मीटर लगाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उस समय कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ता से विभागीय कनेक्शन संख्या मांगी गई थी, जो उपलब्ध नहीं कराई गई।

ओबरा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात ,महाकाल सेवा समिति ने राम मंदिर में बनाई रणनीति Read More ओबरा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात ,महाकाल सेवा समिति ने राम मंदिर में बनाई रणनीति

रविवार को जब विभाग की टीम दोबारा राहुल यादव के आवास पर पहुंची, तो वहां पहले से लगा विभागीय मीटर अपने स्थान से उखड़ा हुआ और गायब मिला। जब कर्मचारियों ने मीटर के बारे में पूछताछ की, तो आरोप है कि उपभोक्ता और उनके पुत्र द्वारा कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी गई। विवाद इतना बढ़ गया कि विरोध करने पर उपभोक्ता के पुत्र ने बिजली कर्मियों पर लाठी-डंडों और हाथों से हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल विभागीय कार्यों को बंद कर दिया और घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि Read More चौहान गुट ने अमर शहीद ननकू सिंह को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को संभाला। घटना के बाद से ही बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। खबर लिखे जाने तक, इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

सल्टौआ के पचानू समिति में भ्रष्टाचार चरम पर, किसान परेशान सचिव मालामाल  Read More सल्टौआ के पचानू समिति में भ्रष्टाचार चरम पर, किसान परेशान सचिव मालामाल 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel