पानी की टंकी पर चढ़ा युवक डेढ़ घंटे तक करता रहा हंगामा, पुलिस ने समझाकर उतारा 

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक डेढ़ घंटे तक करता रहा हंगामा, पुलिस ने समझाकर उतारा 

सीतापुर 
 
जनपद सीतापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास इलाके में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर घंटों तक हंगामा करता रहा। करीब 90 फिट ऊंची टंकी पर युवक को खड़ा देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।  युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था और लगातार तनाव में नजर आ रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने लोगों के समझाने के बावजूद टंकी से कूदने का प्रयास भी किया, जिससे मौके पर मौजूद लोग और ज्यादा घबरा गए।
 
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और सदर चौकी इंचार्ज स्वाति चतुर्वेदी मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। काफी देर तक चले समझाने-बुझाने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से युवक को सुरक्षित रूप से पानी की टंकी से नीचे उतार लिया गया युवक के नीचे उतरते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
 
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को अपने कब्जे में लेकर उसकी हालत के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान आकाश राजवंशी के रूप में हुई है, जो लखनऊ में एक प्राइवेट नौकरी करता है। युवक मूल रूप से लखीमपुर जिले का रहने वाला है और उसके पिता का नाम राजकुमार राजवंशी बताया गया है प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक दबाव और निजी परेशानियों के चलते यह कदम उठाने पर मजबूर हुआ था।
 
पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करते हुए उसे शांत कराया और उसकी स्थिति को सामान्य किया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी। घटना के दौरान पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। सदर चौकी इंचार्ज स्वाति चतुर्वेदी ने बताया कि परिजनों को जानकारी दी गई है परिजनों के आते ही युवक को उसके सुपुर्द किया जाएगा!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel