शहीद वीर बाल दिवस पर गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
On
सीतापुर।
गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शहीद वीर बाल दिवस पर एक प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के महामंत्री राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य द्वारा किया गया प्रदर्शनी में साहिबजादो द्वारा धर्म और देश की सुरक्षा के लिए किए गए बलिदान का मार्मिक चित्रण प्रदर्शित किया गया।
साथ ही साथ गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि चारों साहिबजादो का बलिदान हम सबके लिए जहां बहुत पीड़ा दायक था वही गौरव पूर्ण भी था। क्योंकि वह क्षण हम सबके लिए एक सीख थी। जब बाल काल में हमारे पूज्य साहिबजादो ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। हमें भी याद रखना चाहिए जब राष्ट्र और धर्म को जरूरत पड़े तो हमें अपने प्राणों की आहुति की भी चिंता नहीं करनी है। उन्होंने बताया मैं चारों साहिबजादो को नमन करता हूं।
और सिख धर्म के अनुयायियों को प्रणाम भी करता हूं जिनकी शिक्षा राष्ट्र और धर्म की सुरक्षा को समर्पित होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि हमारे गुरु गोविंद सिंह जी के अदम्य साहस और चारों साहिबजादो के बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्रता की सांस ले पा रहे हैं आज हम अपने धर्म के गौरव को बरकरार रख पा रहे हैं।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम हमेशा साहबजादों के बलिदान के ऋणी रहेंगे जीवन में हम उनकी प्रेरणा से धर्म और राष्ट्र की सुरक्षा का मंत्र लेकर कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सिख धर्म के मान सम्मान और उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक गौरवपूर्ण कार्य को सदैव सम्मानित किया जाता रहा है भारतीय जनता पार्टी जहां गुरु गोविंद सिंह की प्रेरणाओं को आत्मसात करती है वही साहिबजादो के बलिदान से एक सीख ग्रहण करते हुए राष्ट्रीय व धार्मिक सुरक्षा के लिए समर्पित होने का संकल्प भी लेती है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम सब यह कर्तव्य है कि इस दिन को मात्र एक आयोजन के रूप में न देख कर प्रतिदिन आज के दिन की पीड़ा और राष्ट्रभक्ति के लिए किए गए महान बलिदान को आने वाली पीढियों को भी समझाएं। कार्यक्रम का संयोजन जिला मंत्री जया सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानी गुरदीपसिंह चीमा, गुरु चरण सिंह चन्ना, राजेंद्र पाल कॉल एडवोकेट, चरणजीत सिंह, हर पेज सिंह गुरमीत सिंह बलवंत सिंह हरदीप सिंह सहित संजयमिश्रा, विश्राम सागर राठौर सुधाकर शुक्ला ,नैमिष रत्न तिवारी , ,उदित बाजपेई, सुनील मिश्रा, रमेश भार्गव दीपू, अजय विश्वकर्मा , पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Jan 2026
08 Jan 2026
07 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
08 Jan 2026 12:32:03
KTM RC 160: दुनिया का नंबर-1 प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड KTM ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक ऑल-न्यू KTM...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List