Haryana: हरियाणा में BDPO रिश्वत लेते गिरफ्तार, 50 लाख के बकाया बिलों को पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

Haryana: हरियाणा में BDPO रिश्वत लेते गिरफ्तार, 50 लाख के बकाया बिलों को पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर एसीबी की टीम ने रिश्वत के मामले में BDPO को गिरफ्तार किया है। आरोपी BDPO पर ब्लॉक समिति के कार्यों के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। 

जानकारी के मुताबिक नूंह एसीबी की टीम ने रेवाड़ी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सौरव उपाध्याय को 35 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदारों के बिल पास करने की ऐवज में 10 प्रतिशत कमिशन मांगने की शिकायत पर नूंह एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी बीडीपीओ के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

पंचायती कार्यों के ठेके लेने वाले ठेकेदारों को क्रैशर की सप्लाई करने वाले ब्लॉक समिति चेयरमैन ममता यादव के पति रविंद्र जाडरा ने एसीबी नूंह की टीम को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि बीडीपीओ रेवाड़ी ने ठेकेदारों के लगभग 50 लाख रुपये के बिल रोके हुए हैं। बीडीपीओ ठेकेदारों से बिल पास करने की ऐवज में 10 प्रतिशत राशि  यानि 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है।

ठेकेदारों को समय पर पेमेंट नहीं होने से उनका पैसा भी ठेकेदारों की ओर अटका हुआ है। 

Fourlane Highway: हरियाणा में इन मार्गों को बनाया जाएगा फोरलेन, एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर Read More Fourlane Highway: हरियाणा में इन मार्गों को बनाया जाएगा फोरलेन, एनएचएआई ने तैयार की डीपीआर

उन्होंने खुद बीडीपीओ से बिल पास करने का आग्रह किया था, लेकिन बीडीपीओ ने कमिशन के बिना बिल पास करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने एसीबी को इसकी शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की टीम ने योजना बनाकर रविंद्र को बीडीपीओ से बातचीत करने के बाद 35 हजार रुपये देकर भेज दिया। रविंद्र ने जैसे ही पाउडर लगे नोट बीडीपीओ को थमाए, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। 

Haryana Weather: हरियाणा में कोहरा और कोल्ड डे का कहर, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट Read More Haryana Weather: हरियाणा में कोहरा और कोल्ड डे का कहर, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू

New Flyover: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया फ्लाईओवर, 23 करोड़ रुपये होंगे खर्च  Read More New Flyover: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया फ्लाईओवर, 23 करोड़ रुपये होंगे खर्च

नूंह के एसीबी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन के नेतृत्व में एसीबी की टीम बीडीपीओ को गिरफ्तार करने के बाद सती कॉलोनी में एसीबी कार्यालय ले गई। वहां आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान शिकायतकर्ता रविंद्र यादव भी एसीबी कार्यालय में मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel