Haryana: हरियाणा के के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, मेक्सिको की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया परचम

Haryana: हरियाणा के के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, मेक्सिको की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया परचम

Haryana News: हरियाणा के हिसार निवासी हाई-एल्टिट्यूड क्लाइंबर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारतीय पर्वतारोहियों के एक दल ने वैश्विक स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टीम ने दिसंबर 2025 में मेक्सिको की सबसे ऊंची चोटी पिको डी ओरिजाबा पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर इतिहास रच दिया।

उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी
पिको डी ओरिजाबा को उत्तरी अमेरिका का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी माना जाता है। यहां बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जहां ऑक्सीजन का स्तर काफी कम रहता है। इसके साथ ही जमा देने वाली ठंड, तेज बर्फीले तूफान और फिसलन भरे रास्ते पर्वतारोहियों के लिए बड़ी चुनौती साबित होते हैं।

शरीर ही नहीं, मानसिक मजबूती की भी परीक्षा
इस चढ़ाई के दौरान केवल शारीरिक ताकत ही नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होती है। नरेंद्र कुमार और उनकी टीम ने इन सभी कठिनाइयों को पार करते हुए चोटी पर सफलता का परचम लहराया।

वीडियो में दिखा टीम स्पिरिट और आस्था का संगम
इस अभियान से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सभी पर्वतारोही एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। सभी ट्रैकिंग सूट पहने हुए हैं और उनके शरीर पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में गुरु नानक देव जी की प्रसिद्ध वाणी  "नानक नाम जहाज है, चढ़ै सो उतरे पार" सुनाई दे रही है, जो इस कठिन सफर में आस्था और आत्मबल का प्रतीक बन गई।

Haryana: हरियाणा में जेल वार्डन ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, DSP समेत दो अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप Read More Haryana: हरियाणा में जेल वार्डन ने सल्फास खाकर की आत्महत्या, DSP समेत दो अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप

गुरु नानक देव जी की वाणी का भावार्थ
इस शबद का अर्थ है कि ईश्वर का नाम एक जहाज की तरह है, जिस पर सवार होकर इंसान संसार रूपी सागर को पार कर सकता है। श्रद्धा और सेवा के साथ चलने वालों को गुरु स्वयं पार उतारते हैं।

Haryana: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन महिलाओं को भी मिलेंगे 2100 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन महिलाओं को भी मिलेंगे 2100 रुपये

टीम वर्क का नतीजा है यह उपलब्धि
अभियान पूरा होने के बाद नरेंद्र कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता पूरी टीम के सामूहिक प्रयास और एक-दूसरे पर भरोसे का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हर सदस्य ने कठिन समय में एक-दूसरे का साथ दिया।

Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार ने खाते में भेजे 217 करोड़ रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार ने खाते में भेजे 217 करोड़ रुपये

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel