Haryana: हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर की बेरहमी से हत्या, गांव में दहशत का माहौल
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव सलीमपुर ट्राली में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात लूट के इरादे से की गई बताई जा रही है। महिला के शरीर पर तेजधार और भारी हथियार से किए गए कई गंभीर घाव मिले हैं, जबकि सोने के आभूषण गायब पाए गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतका की पहचान गांव निवासी उषा के रूप में हुई है, जो आंगनबाड़ी वर्कर थी। मृतका के पति रामनिवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी गुरुवार दोपहर करीब दो बजे गांव के पुराने मकान में स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गई थी। शाम चार बजे तक जब वह वापस नहीं लौटी और फोन भी नहीं उठाया, तो परिजन चिंतित हो गए।
भतीजे साहिल के साथ जब वे चक्की वाले मकान पहुंचे और दरवाजा खोला, तो अंदर उषा फर्श पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी मिली।
सिर, मुंह और हाथों पर गंभीर चोटें
पुलिस और एफएसएल टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला के सिर, मुंह और हाथों पर तेजधार व भारी हथियार से वार किए गए थे। कानों के बाले खींचने के दौरान कान फट गया था। गले की सोने की चेन, कानों के बाले और हाथ की अंगूठी मौके से गायब मिलीं, जबकि चेन का लॉकेट शव के नीचे पड़ा मिला। इससे साफ है कि हत्या लूट के इरादे से की गई।
Read More Hydrogen Train: हरियाणा में चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, एक घंटे में तय करेगी 89 किमी का सफरआंगनबाड़ी वर्कर थी मृतका
जानकारी के अनुसार उषा लंबे समय से गांव में आंगनबाड़ी वर्कर के तौर पर कार्यरत थी। उसके दो बेटे हैं, जिनमें से एक दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट जॉब करता है और दूसरा विदेश में रहता है। घटना के समय एक बेटा विदेश से घर आया हुआ था।
पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड मौके पर
घटना की सूचना 112 पर दी गई, जिसके बाद ERV टीम, थाना मोहाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। डॉ. रवि के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और ट्रैकर डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए गए।
हत्या और लूट का केस दर्ज
रामनिवास की शिकायत पर थाना मोहाना में धारा 103(1), 310(3), 332(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जल्द खुलासे का दावा
दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


Comment List