न्यायालय परिसर से बंदी फरार, लापरवाही पर कांस्टेबल सस्पेंड, पांच टीमें तलाश में जुटी 

न्यायालय परिसर से बंदी फरार, लापरवाही पर कांस्टेबल सस्पेंड, पांच टीमें तलाश में जुटी 

सीतापुर जनपद 
 
सीतापुर में मंगलवार को न्यायालय परिसर से एक बंदी के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को सख्त कार्रवाई की पुलिस अभिरक्षा में लापरवाही सामने आने पर बंदी की सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी दफेराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार बंदी लवकुश मिश्रा के विरुद्ध भी अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया है।
 
यह मुकदमा न्यायालय सुरक्षा प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक वर्मा की तहरीर पर दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार, बंदी लवकुश मिश्रा को जेल से न्यायालय परिसर में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के दौरान वह सेशन कोर्ट परिसर में स्थित लॉकअप से पुलिस आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गया इस घटना के बाद न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। फरार बंदी की तलाश में तत्काल पुलिस की चार टीमें गठित कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया पुलिस जांच में सामने आया कि बंदी की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही बरती गई थी।
 
इसके बाद सुरक्षा ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी दफेराज सिंह के खिलाफ लापरवाही बरतने और बंदी को भगाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। फरार बंदी लवकुश मिश्रा के खिलाफ भी पुलिस अभिरक्षा से भागने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने बंदी की सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी दफेराज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
 
पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बंदी किन परिस्थितियों में फरार हुआ और इसमें कौन-कौन जिम्मेदार हैं। सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि जांच के आधार पर यदि अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel