माघ मेला में महाकुम्भ की तरह ही यात्रियों  के लिए दिशावार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा!

 माघ मेला में महाकुम्भ की तरह ही यात्रियों  के लिए दिशावार ट्रेनों का संचालन किया जाएगा!

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज
 
प्रयागराज जंक्शन को छोड़कर अन्य रेलवे स्टेशनों से अलग-अलग रूट की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जिस रूट की ज्यादा भीड़ होंगी, उस रूट पर ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन मुख्य स्नान तिथि से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक बंद रहेगा। इस दौरान संगम स्टेशन से ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। संगम की जगह ट्रेनें प्रयाग जंक्शन से संचालित होंगी।
 
इस दिशावार परिचालन व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि श्रद्धालुओं को जिस दिशा में यात्रा करनी हो, उसी अनुरूप नजदीकी एवं उपयुक्त स्टेशन से ही ट्रेन उपलब्ध कराई जा सके। इससे माघ मेला अवधि के दौरान रेल यातायात सुचारू, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बना रहेगा। दिशावार ट्रेनों की व्यवस्था इस प्रकार है - प्रयागराज जंक्शन से कानपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सतना व झांसी की दिशा में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। -
 
नैनी रेलवे स्टेशन से सतना व झांसी दिशा की ट्रेनों को चलाया जाएगा। - छिवकी स्टेशन से पं. दीनदयाल उपाध्याय, सतना व झांसी की ओर ट्रेनें चलेंगी। - प्रयाग एवं फाफामऊ स्टेशनों से अयोध्या, जौनपुर व लखनऊ दिशा के लिए ट्रेनें मिलेंगी। - झूंसी एवं रामबाग स्टेशनों से बिहार, वाराणसी, गोरखपुर व मऊ के लिए ट्रेनें चलेंगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel